लखनऊ:चिन्हट पुलिस इस बार पकड़ी 75 लाख की नकली मिलावटी शराब दो गिरफ्तार
—–नकली शराब के कारोबार का भण्डाफोड़ करने वाली टीम को मिला 25 हज़ार का इनामलखनऊ। संवाददाता, चिन्हट पुलिस ने ऐसे शातिर गिरोह के दो लोगो को गिरफ्तार कर करीब 75 लाख रूपए कीमत की मिलावटी नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है जो पावर कम्पनी का फर्ज़ी कूटरचित लोगो ही नही बल्कि शराब की बोतल पर बार कोड लगा कर बोतल मे मिलावटी शराब भर कर नकली