लखनऊ:चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से, कलश स्थापना मुहूर्त
(जीएनएस) लखनऊ। चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से है। चैत्र नवरात्र में मां के नौ रुपों का पूजन किया जाता है। नवरात्र में ग्रीष्म ऋतु के आगमन की सूचना देता है। शक्ति की उपासना चैत्र मास के प्रतिपदा से नवमी तक की जाती है। सीतापुर रोड स्थित हाथी बाबा मन्दिर के ज्योतिषाचार्य पं0 आनन्द दुबे के अनुसार मंगलवार 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र एवं “आनंद“ नामक नव सम्वत् का आरम्भ होगा।