लखनऊ:जाली नोट नकली पिस्टल व स्वैप मशीन के साथ पकड़े गए दो ठग
(जीएनएस) लखनऊ। कैन्ट कोतवाली की महिला इन्स्पेक्टर रंजना सचान ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात कैन्ट क्षेत्र से एक स्विफ्ट कार को रोक कर जब कार की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट पर रख्खे दफती के दो गत्तो के खुलने के बाद पुलिस की आॅखे खूली की खुली रह गई। दफ्ती के दोनो गत्तो मे नोट भरे हुए थे। भारी सख्या कार से नोट करामद होने के