लखनऊ:जॉगर्स पार्क में पानी की टंकी पर चढ़े छह लोग, आत्मदाह दी धमकी
(जीएनएस) लखनऊ। आईआईएम रोड पर जॉगर्स पार्क में शुक्रवार दोपहर उस समय हड.कंप मच गया जब छह लोग यहां स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और कूदने की धमकी देने लगे। टंकी पर चढ़े लोगों के साथ एक बच्चा भी है। आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना दुग्ग्गा चैकी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को दी। टंकी पर चढ़े लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। टंकी पर चढ़े