लखनऊ:ट्रक चालको से वसूली करते 5 नकली पुलिस कर्मी गिरफ्तार
(जीएनएस) लखनऊ। इटौजा पुलिस ने बीती रात एक ट्रक चालक की सूचना पर पाॅच ऐसे लोगो को पकड़ा है जो लाल नीली बत्ती और सायरन लगी बोलेरो पर सवार होकर अपने आपको पुलिस कर्मी बता कर वसूली कर रहे थे। एक ट्रक चालक को डरा धमका कर पाॅच सौ रूपए की वूसली करने वाले 5 नकली पुलिस कर्मियो को इटौंजा पुलिस ने कुर्सी रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन