लखनऊ:डिफेंस एक्सपो-2020- फौज से चीता रिटायर, अब जंगी बेड़े में शामिल होगा लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर
(जीएनएस) लखनऊ। जल्द ही भारतीय सेना का नया चेहरा सामने होगा। अत्याधुनिक हथियारों के साथ मुस्तैद इंडियन आर्मी के सामने दुश्मन खड़े होने की हिम्मत नहीं करेगा। डिफेंस एक्सपो-2020 में भारतीय सेना की बदलती सूरत से परदा हटाया गया। सेना के पुराने साथी चीता हेलीकॉप्टर को जल्द ही रिटायर किया जाएगा, इसके स्थान पर एलयूएच (लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर) को जंगी बेड़े में शामिल किया जाएगा। डिफेंस एक्सपो-2020 के दूसरे दिन