लखनऊ:दहेज हत्या के अभियुक्तों को 20 साल की सजा
(जीएनएस) लखनऊ। एडीजे स्वप्ना सिंह ने दहेज हत्या के एक मामले में दोषी करार दिए गए अभियुक्त पति पवन सोनी, सास बसन्ती, देवर बसन्तू सोनी व देवरानी आकांक्षा सोनी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। उन्होंने इन सभी पर चार-चार हजार का जुर्माना भी ठोंका है। सरकारी वकील मुन्ना लाल यादव के मुताबिक 28 अगस्त, 2015 को इस मामले की एफआईआर मिथलेश सोनी ने थाना माल