लखनऊ:दुर्व्यवस्था से गोवंश की मौत पर नपेंगे अफसर- योगी
–प्रदेश के 65 जिले हुए कोरोना मुक्त—वैक्सिनेशन का आंकड़ा साढ़े आठ करोड़ पार–19 से लगेंगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले(जीएनएस)लखनऊ। समन्वित और नियोजित प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। देश के अन्य राज्यों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आज प्रदेश के 34 जिलों में कोविड का एक