लखनऊ:देश के 25 सबसे प्रदूषित शहर में यूपी के 16 शहर शामिल
(जीएनएस) लखनऊ। ग्रीनपीस इंडिया की तरफ से जारी किए गए एयरपोकैलिप्स रिपोर्ट के चैथे संस्करण में पाया गया है कि 287 में 231 भारतीय शहर जो नैशनल एंबियेंट एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग प्रोग्राम (एनएएमपी) के तहत आते हैं वहां की हवा में पीएम 10 का स्तर 60-जीएम 3 से अधिक पाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 16 शहरों की हवा की गुणवत्ता राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक से कहीं अधिक