लखनऊ:दो दिन में गये दो हजार, मास्क नहीं तो भुगतो
(जीएनएस) लखनऊ। दो दिन में गये दो हजार रुपये,खाली हो गई जेब। गलती सिर्फ दोबारा बिना मास्क पुलिस को नजर आ गये। अरे घर से निकलने से पहले मास्क लगा लेना है, पीएम को गमछा लपेटने की छूट है,सबको नहीं। योगी सरकार का फरमान है तो पुलिस को चालान काटने ही। देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र के अनुसार लार पुलिस द्वारा दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े