लखनऊ:धूप निकली पर सर्द हवा के साथ ठिठुरन भरी सर्दी बनी
(जीएनएस) लखनऊ। बर्फ से ढके उत्तराखण्ड व हिमांचल प्रदेश के पहाड़ों से होकर आ रही शुष्क उत्तर पश्चिमी सर्द हवा उत्तर और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में अभी तीन दिन सर्दी का सितम और बनाए रखेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के दरम्यान कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। कई इलाकों में सुबह व रात में कहीं घना तो कहीं बहुत घना