लखनऊ:धोखाधड़ी कर दलित की ज़मीन बेचने वाले तीन जालसाज़ गिरफ्तार
लखनऊ।गोसाईगंज पुलिस ने तीन ऐसे जालसाज़ो को गिफ्तार किया है जिन्होने एक दलित की ज़मीन को कूटरचित दस्तावेज़ तैयार धोखे से बेच डाली और पीड़ित ने जब अपनी ज़मीन की कीमत मांगी तो जालसाज़ो के द्वारा न सिर्फ उसे जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर बेईज़्ज़त किया गया बल्कि जान से मार देने के लिए धमकाया भी गया । ग्राम सैयागोझ दाउद नगर मोहनलाल गंज के रहने वाले चन्द्रशेखर रैदास