लखनऊ(नगर पश्चिमी) क्षेत्र में धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू
–लखनऊ अपर जिला मैजिस्टेªेट (नगर पश्चिमी) श्री संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा लोकशान्ति व लोक व्यवस्था भंग किये जाने की साम्भावना हैं, जिससे शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता हैं। इसके अतिरिक्त ”यूपीएससी/एसएससी/उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा अन्य विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित परीक्षाएं, तथा ग्यारहवीं शरीफ, क्रिसमस डे, नव वर्ष, मकर संक्रान्ति, जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस एवं गणतंत्र दिवस“