लखनऊ:पत्रकार अरविंद शुक्ला पंचतत्व में विलीन, छोटी बेटी ने मुखाग्नि दी
(मुख्यमंत्री ने शुक्ल के निधन पर शोक व्यक्त किया: एनेक्सी मीडिया सेंटर में शोक सभा आज) लखनऊ। लखनऊ एवं इंदौर से प्रकाशित साप्ताहिक “स्पूतनिक” के लखनऊ संस्करण के प्रकाशक वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शुक्ला का आज दोपहर भैंसाकुंड बैकुंठधाम पर काफी गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हे मुखाग्नि उनकी छोटी बेटी अंबिका ने दी। आज सुबह ही उनका शव हवाई जहाज से