लखनऊ:पार्टी से इस्तीफा दें, फिर उसूलों की बात करें अदिति- कांग्रेस
(जीएनएस) लखनऊ। कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू और उपनेता आराधना मिश्रा मोना ने पार्टी विधायक अदिति सिंह पर हमला बोला है। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि रायबरेली की विधायक अदिति सिंह वसूलों, नैतिकता और विचारों की बात करती हैं तो पार्टी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें न कि पार्टी में रह कर अनुशासनहीनता करें।