लखनऊ:पीजीआई पुलिस पर लगे गर्भवति महिला को थाने से टरकाने के गम्भीर आरोप
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग मे आठ मांह की गर्भवति विवाहिता की उसकी सुसराल मे सदिग्ध हालत में मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद उसकी सुसराल वालो ने मायके वालो को मौत की खबर भी नही दी और मृतिका का गुपचुप तरीके से अन्तिम संस्ंकार करने के लिए शव को लेकर शमशाम घाट पहुॅच गए लेकिन मायके वालो को भनक लग गई तो मायके के लोगो ने