लखनऊ:पुराने लखनऊ मे भारी पुलिस फोर्स को देख कर भयभीत और अचंभित हुए लोग
—– माक ड्रिल के दौरान अफसरो ने जांची पुलिस कर्मियो की मुस्तैदी दिए निर्देश —- रिस्पांस टाईम मे खरे उतरे पश्चिम क्षेत्र के सभी नौ थानो के थानेदारलखनऊ। संवेदनशीलता के लिए मशहूर पुराने लखनऊ मे शनिवार की शाम अस्त्र शस्त और दंगे से निपटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तमाम उपकरणो से लैस भारी संख्या मे पुलिस की मौजूदगी को देख कर कुछ देर के लिए लोग किसी अन्होनी की आशंका