लखनऊ:पुलिस से बेखौफ दबंग ने होमगार्ड पर किया धारदार हथियार से हमला
लखनऊ पुलिस से बेखौफ दबंग अब इतने निडर हो गए है कि अब वो आम आदमी को तो छोड़ दीजिए वर्दीधारी लोगो पर भी हमला करने मे नही डर रहे है। एक दबंग ने ऐसी ही दुस्साहिसिक वारदात को मड़ियाव के फैज़ुल्लागंज मे आन्जाम देते हुए डियूटी से लौट रहे होमगार्ड के एक जवाद पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। दंबग होमगार्ड पर हमला करने के