लखनऊ:पोस्टमार्टम के बाद सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया वकील का शव
(जीएनएस) लखनऊ। नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल मोहम्मद वकील की गुरुवार देर रात मौत हो गयी थी। शुक्रवार को मो. वकील का पोस्टर्माटम किया गया। इस दौरान टीले वाली मस्जिद के सामने स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पोस्टमार्टम के बाद मो. वकील का शव एम्बुलेंस से सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया है। बालागंज स्थित मिस्त्री कब्रिस्तान में मो. वकील को