लखनऊ:प्रदेश में अफसरशाही चरम पर, लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट रही है सरकार- अजय कुमार लल्लू
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में बढ़ रही अफसरशाही को लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया है। उन्होंने बिजनौर में कोर्ट के अंदर हुई हत्या पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूरे सूबे में अराजकता का माहौल है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में अफसरशाही का बोलबाला है। अफसर जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों तक का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं।