लखनऊ:प्रशासन का चला बुलडोजर करोड़ों की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराकर की गई कार्रवाई
—*चार करोड़ की भूमि को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया*मोहनलालगंज लखनऊतहसील प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण कर कब्जा की गई भूमि से कई गांव की जमीन कब्जा मुक्त कराई । मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र मोहिद्दीन पुर गाटा संख्या 208,174 ,तालाब, ब्रह्मदास पुर में गाटा संख्या 577 चकमार्ग का सीमांकन खुझौली में गाटा संख्या 1898 से ऊसर चिन्हित किया, शिवलर 1316ख/0637 पशुचर की भूमि पर निजी बिल्डरों से कब्जा मुक्त हुई, मस्ती पुर