लखनऊ:बन्थरा मे घर से निकले किसान की खेत मे मिली लाश
लखनऊ। बन्थरा में सोमवार की रात अपने घर से दो दोस्तो के साथ निकले 55 वर्षीय किसान की आज सुबह खेत मे लाश मिली । मृतक किसान के कान से खून बह रहा था और शरीर पर ज़ाहेरा चोट के कोई निशान नज़र नही आ रहे थे। मृतक की ट्रैक्टर ट्राली वही पर कीचड़ युक्त गढढे मे फंसी हुई थी। बन्थरा के रामदासपुर मे हुई इस घटना की सूचना पाकर