लखनऊ:बीजेपी नेता बने गरीब जनता के लिए देवदूत
लखनऊ।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि अपने निवास स्थान गोमतीनगर पर कम्यूनिटी किचन में रोज की भाँति रविवार को छोला-चावल के पैकेट तैयार कराया।इस कम्यूनिटी किचन का 24वां दिन है।कम्यूनिटी किचन में प्रतिदिन अलग-अलग तरह का भोजन बनवाया जाता है इसके साथ ही लोगों को मुंह ढकने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।कम्यूनिटी किचन पर चिनहट,मटियारी,उत्तरधौना,मल्हौर,लौलाई,कमता,देवा रोड़,हुसेडिया,कठौता तथा तखवा से लगभग 1500 गरीब मजदूर को प्रतिदिन