लखनऊ:भूख से पीड़ित इंसानों के साथ पशुओं को चारा खिला रहें गौ शाला प्रबन्धक उमाकांत गुप्ता
लखनऊ।मानव समाज को अमृत तुल्य दूध देने वाली जीवन दायनी गौ_माता के लिये उमा कांत गुप्ता ने हरे चारे की वयवस्था की गई।मलिहाबाद कसमण्डी व मुजासा में घूम रही गौ माता को हरा चारा खिलाने के साथ-साथ निर्धन जनता के लिये भी भोजन की वयवस्था में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए किया।साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में जनता की सेवा में लगे पुलिस कर्मियो के लिये चाय नाश्ता