लखनऊ:मड़ियाव मे टप्पेबाज़ और विकास नगर मे चोर गिरफ्तार
लखनऊ। संवाददाता, मड़ियाव पुलिस ने आज भिटौली क्रासिंग के पास से दो ऐसे शातिर जालसाज़ो टप्पेबाज़ो को गिरफ्तार किया है जो सोने जैसी दिखने वाली पीली धातु को दिखा कर भोले भाले लोगो से ठगी करते थे। इन टप्पेबाज़ो द्वारा दो दिन पूर्व ही मड़ियाव क्षेत्र मे टप्पेबाज़ी की ऐसी ही एक घटना को अन्जाम देकर 4 एक राहगीर से हज़ार रूपए ठगने की बात भी पुलिस के सामने टप्पेबाज़ो