लखनऊ:महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 2 मिनट का मौन धारण करके सायरन बजाया, ट्रैफिक रूका
(जीएनएस) लखनऊ। आज दिनांक 30 जनवरी को ठीक सुबह 11बजे लखनऊ का अत्यधिक चलने वाला हजरतगंज चैराहा 2 मिनट के लिये मौन हो गया।राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डिविजनल वार्डेन नगर नागरिक सुरक्षा कोर लखनऊ आजाद हफीज जी ने जानकारी देते हुवे बताया की आज के दिन हमारे भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या हुई थी जिसको हम निवार्ण दिवस के रूप में जानते है परन्तु आज के जीवन की