लखनऊ:मादा दरियाई घोड़े की चिकित्सा की गयी
(जीएनएस) लखनऊ प्राणि उद्यान में मादा दरियाई घोडा़ आसी जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है, जो एक नर दरियाई घोड़े धीरज के साथ लम्बे समय से रह रही थी। दिनांक 04.02.2021 से मादा दरियाई घोड़े आसी में ऐसे लक्षण परिलक्षित करने लगी जिससे यह प्रतीत होने लगा कि यह मादा बच्चा देने की प्रक्रिया में है। नर दरियायी घोड़े को मादा दरियाई घोड़े से अलग कर दिया गया तथा शाम