लखनऊ:मेक इन इंडिया के तहत शस्त्र और गोला-बारूद बनाए जाएंगे, दो कम्पनियों ने समझौत पर किये हस्ताक्षर
(जीएनएस) लखनऊ। कल्याणी ग्रुप की सुरक्षा उत्पादक्षेत्र की कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (केएसएसएल) और बल्गेरिया की आर्सेनल जॉइंट स्टॉक कंपनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत में छोटे शस्त्र और गोला-बारूद के निर्माण के लिए यह स्ट्रैटेजिक साझेदारी की गयी है। एआर 7.62 गुणे 39 एमएम असॉल्ट रायफल आणि एमजी 7.62 गुणे 51 एमएम मशीन गन सीरिज के विनिर्माणकी क्षमताओं को भारत में विकसित करने के महत्वकांक्षी