लखनऊ:युनानी डाॅक्टरो ने पुलिस कमिश्नर को भेंट किए अर्क अजीब और जोशाॅदे के 2 हज़ार पैकैट
लखनऊ। , वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस खतरे के बीच अपनी जान को जोखिम मे डाल कर अपनी ज़िम्मेदारियो को निभा रहे पुलिस कर्मियो को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए नेशनल यूनानी डाॅक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आज पुलिस कमिश्नर से उनके आवास पर मुलाकात कर युनानी औषधि अर्क अजीब और युनानी जोशाॅंदा काढ़ा के एक एक हज़ार पैकेट भेंट किए गए। इसके साथ ही