लखनऊ:यूपी में 607 नए केस मिलने से 21,548 हुई कुल संख्या, 649 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा
(जीएनएस) लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 607 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 21,548 हो गयी। बीते 24 घंटे में 19 और मौतों के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकडा 649 पहुंच गया है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 607 नये प्रकरण सामने आये।