लखनऊ:वर्ष 2020-21 में ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ के लिए आवेदन 31 जुलाई, 2020 तक
(जीएनएस) लखनऊ। संस्कृति विभाग द्वारा विगत वर्ष 2019-20 की भांति वर्ष 2020-21 में मल्लिका ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादराध्ठुमरीध्गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ से सम्मान्ति किये जाने हेतु पात्र महानुभावों के नामांकन दिनांक 31 जुलाई, 2020 तक मांगा गया है। यह जानकारी संस्कृति निदेशक श्री शिशिर ने दी है। उन्होंने बताया कि बेगम अख्तर पुरस्कार