लखनऊ:विकास दूबे पर बन रहे वेब सीरीज के सीन पर आपत्ति
लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने विकास दूबे पर बन रहे वेब सीरीज प्रकाश दुबे कानपुर वाला के प्रोमो के एक सीन पर कड़ी आपत्ति की है,इस सीन में एक पुलिस अफसर विकास दूबे के पास जा कर कहता है कि उनके पास दूबे के खिलाफ लिखित शिकायत है. इस पर विकास दूबे पुलिस अफसर को गन्दी गाली देता है और उसकी टोपी उठा कर उछाल देता है। अमिताभ के