लखनऊ:शान्तीपूर्ण माहौल मे अकीदत के साथ निकाला गया जुलूसे मदहे
लखनऊ । दुनिया के लिए रहमत बन कर आए प्यारे नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहु अलैहि वसल्लम मोहम्मद साहब के जन्म दिन का जश्न पूरी दुनिया मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । मोहम्मद साहब के जन्म दिन की खुशी मे मस्जिदो को खूबसूरती से सजाया गया है जगह जगह मिलाद की महफिले सजाई गई है ं। मोहम्मद साबह के जन्म दिन की पूर्व संख्या पर पुराने लखनऊ की रौनक