लखनऊ:सरकार का अपराध कम होने का दावा पूरी तरह झूठ का पुलिन्दा- कांग्रेस
(जीएनएस) लखनऊ। उ0प्र0 की योगी सरकार का दावा कि वर्ष 2016 के मुकाबले अपराध घटे हंै, पूरी तरह निराधार, खोखला एवं सत्य से परे है। सच्चाई तो यह है कि उ0प्र0 के किसी भी कोने में किसी का भी जीवन सुरक्षित नहीं है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, डकैती, राहजनी, छेड़छाड़ की खबरों से प्रतिदिन समाचारपत्र पटे पड़े रहते हैं। कोई ऐसा शहर नहीं है जहां इस प्रकार की घटनाएं प्रतिदिन