लखनऊ:साजिश न होती तो नरेन्द्र गिरि नहीं कर सकते थे आत्महत्या:- केशव प्रसाद मौर्य
अखाड़ा परिषद चाहेगी तो करायेगे सीबीआई जांच लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत को एक साजिश बताया और कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कारकार जो कोई भी दोषी होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।