लखनऊ:सीएसआई बिल्डिंग में आग लगने से मचा हड़कंप, फायर विभाग की टीम ने पाया काबू
(जीएनएस) लखनऊ। गोमतीनगर स्थित सीएसआई बिल्डिंग के ए ब्लॉक के तीसरे फ्लोर पर आग लगने से हड़कंप मच गया। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रंजना शर्मा के फ्लैट नंबर 203 में आग लग गई। आग लगने से फ्लैट में रखे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। बिल्डिंग में प्रमुख सचिव समेत कई आईएएस अफसरों के फ्लैट हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है।