लखनऊ:हत्या की घटना दबाने का आरोप लगा ग्रामीणों ने काटा हंगामा,पुलिस को कई राउण्ड़ करनी पड़ी फायरिंग
——पुलिस व प्रदर्शनकारियों की बीच चले लाठी डण्ड़े व ईंट पत्थरआधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को कई राउण्ड़ करनी पड़ी फायरिंग मलिहाबाद, लखनऊ। हत्या की घटना को गैर इरादतन हत्या मे दर्ज करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ हरदोई राजमार्ग जाम कर भारी बवाल काटते हुये पुलिस पर हमला कर किया। जवाब मे पुलिस ने कई राउण्ड़ हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर बितर किया।