लखनऊहिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा गैंग चला रहा था सचिवालयकर्मी, गिरफ्तार
(जीएनएस) लखनऊ। हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश यादव हत्याकांड और जालसाजी मामले की जांच कर रही पीजीआई पुलिस ने इस ’खेल’ से जुड़े एक सचिवालय कर्मचारी को भी शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पीजीआई की वृन्दावन काॅलोनी सेक्टर-12 स्थित जिस मकान से दुर्गेश यादव जालसाजी गैंग चला रहा था, वह मकान इसी सचिवालयकर्मी का है। गिरफ्तार सचिवालय कर्मचारी का नाम अजय यादव है, जो सेक्शन ऑफिसर वित्त विभाग में तैनात है।