लखनऊ :आज भारत के इतिहास का भारत-नेपाल सम्बन्धों का दुर्भाग्यपूर्ण दिन-प्रमोद तिवारी
(जीएनएस) लखनऊ । कांगे्रस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि आज भारत के इतिहास का भारत-नेपाल सम्बन्धों का दुर्भाग्यपूर्ण दिन है, भारत के तीन भूभाग 1. लिपुलेख, 2. कालापानी, 3. लिम्पियाधुरा को नेपाल असंवैधानिक और छद््म रूप से अपना भाग बता रहा है, जबकि ये भारत का अभिन्न अंग है। नेपाल यहीं नहीं रुका, उसने अपने (नेपाल के) पार्लियामेण्ट में इसे ‘‘दोबारा’’ संविधान संशोधन के रूप में प्रस्तुत