लखनऊ :इन्स्पेक्टर बोले जाॅच कराना हमारी ज़िम्मेदारी नही
परदेस से लौटे लोग अपनी कोरोना वायरस की जाॅच कराना चाहते है लेकिन कई जगह से ऐसी खबरे मिल रही है कि जाॅच के इच्छुक लोगो की मदद के लिए न तो स्थानीय पुलिस ही रूची ले रही है और न ही नगर निगम व स्वाथ्य विभाग की मुस्तैदी ही नज़र आ रही है ऐसे हालात मे जब जागरूक लोग खुद ही अपनी जाॅच करा कर अपने आपको और अपने