लखनऊ-एमएसटी धारक महिला यात्री का बस कंडक्टर ने काटा टिकट,महिला यात्री ने क्षेत्रीय प्रबंधक से की शिकायत
लखनऊ। परिवहन निगम के निर्देश से यहां के अधिकारी व कर्मचारी अब भी सचेत नहीं हैं। चारबाग डिपो की बस से कुंडा से आलमबाग बस टर्मिनल आ रही एमएसटी धारक महिला यात्री का बस कंडक्टर ने टिकट काट दिया। बस कंडक्टर ने महिला द्वारा दिखाए गए स्मार्ट कार्ड में एमएसटी को मानने से इंकार कर दिया। बस कंडक्टर ने कहा एमएसटी बंद हो गई है। जबकि स्मार्ट कार्ड में एमएसटी