लखनऊ के भीतर भी बेहतर सफर के लिए देना होगा टोल टैक्स
(जी.एन.एस) ता 15 लखनऊ राजधानी के लोगों को निकट भविष्य में जिले के भीतर बेहतर सफर के लिए भी टोल टैक्स देना पड़ेगा। दावा है कि टोल देने के बाद आपका सफर शानदार होगा। इसके लिए उप्र राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) राजधानी के विभिन्न इलाकों को फोर लेन रोड से जोड़ेगा। बनी से मोहनलालगंज, इटौंजा से चिनहट और कुर्सी होकर महमूदाबाद तक ये फोर लेन रोड बनाए जाएंगे। इनको निजी