लखनऊ: गोसाईगंज में आरटीओ अधिकारी बन कर ट्रक चालक को लूटने वाले 2 गिरफ्तार
—-मार्बल की दुकान से दो मोबाईल चुराने वाला चोर पकड़ा गयालखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने आज दो ऐसे जालसाज़ लुटेरो को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है जो सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर हाईवे से गुज़रने वाले ट्रको को रोक कर उन्हे अपने आपको आरटीओ बता कर न सिर्फ अवैध वसूली करते थे बल्कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने मे भी नही हिचकते थे । तीन