लखनऊ-डिफेंस एक्सपो में दिखेगा यूरोपीय तकनीक से तैयार रुमाल वाला वॉटर फिल्टर
लखनऊ। डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन लखनऊ में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक लखनऊ के आवास विकास विभाग की वृंदावन योजना सेक्टर-15 में किया जा रहा है। इसमें पहली बार यूरोपियन तकनीकी पर आधारित पूरी तरह से मेक इन इंडिया उत्पादों की पूरी श्रंख्ला ही लांच की जा रही है। भारत फाइबरस और कैरल सैल्यूशन कम्पनी के प्रमुख विनय अग्रवाल ने मंगलवार को पत्रकारों को उन नए उत्पादों की