लखनऊ: मड़ियांव में बुजुर्ग महिला से पर्स लूट ले गए बदमाश
—-1 लाख की लूट की फर्जी सूचना से हलकान हुई कैसरबाग पुलिस—-बाजार खाला में विवाहिता की संदिग्ध मौत मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोपलखनऊ । पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने आज मड़ियाव थाना क्षेत्र के दाउदनगर में ई-रिक्शा से उतरी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का पर्स लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पर्स में कुछ नगदी और एक सोने की अंगूठी थी वही कैसरबाग पुलिस को