लखनऊ में दशहरी आम लेने आता था लश्कर आतंकी नईम
(जी.एन.एस) ता. 01 मुंबई आतंकवादी संगठन लश्कर-ए -यबा से जुड़ा शेख अब्दुल नईम मंगलवार को लखनऊ में चारबाग बस डिपो के पास पकड़ा गया था। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का रहने वाला नईम लखनऊ कैसा पहुंचा, इसकी कहानी एक दशक से भी ज्यादा पुरानी है। कुल मिलकर इसका पुलिस के साथ पुराना याराना है और इसका पकड़ा जाना और भाग जाना चलता रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को