लखनऊ में भी अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे समर्थक
जीएनएस,ता 13मार्च लखनऊ,। समाजसेवी अन्ना हजारे लोकपाल व लोकायुक्त की तत्काल नियुक्ति, किसान समस्या और चुनाव सुधार के लिए दिल्ली में 23 मार्च से सत्याग्रह करेंगे। अन्ना के सत्याग्रह को बल देने के लिए लखनऊ में भी अन्ना हजारे जी के समर्थक सत्याग्रह आन्दोलन करेंगे। लखनऊ में अन्ना हजारे आन्दोलन के नेशनल कोर टीम मेम्बर प्रताप चन्द्रा नें ये जानकारी दी। प्रताप चन्द्रा नें कहा कि चुनाव सुधार से ही