लखनऊ: रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के घर दिनदहाड़े डाका, परिवार को बंधक बनाकर घंटों की लूटपाट
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीते साल ग्रामीण इलाकों में सिलसिलेवार हुई कई डकैतीयो एवं डकैती के दौरान हुई हत्या को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि काकोरी थाना क्षेत्र के अ अम्रपाली कॉलोनी में रविवार को सेवानिवृत्त सचिवालय कर्मी के घर असलहों से लैस बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया और पूरे परिवार को बंधक बनाकर घर में रखी नकदी व लाखों के गहने लूट ले गए।दिनदहाड़े हुई डकैती