लखनऊ-सीएए के विरोध में हुई हिंसा सुनियोजित षडयंत्र- डॉ अयूब
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुहम्मद अयूब एक अलग नजरिया है। पूर्व विधायक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अयूब मानते हैं कि दिल्ली में सीएए के विरोध में हुई हिंसा सुनियोजित षडयंत्र है। इतना ही नहीं डॉ अयूब का दावा है कि उनकी पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने दिल्ली जाकर इसकी जांच की है।