लखनऊ :60 हजार करोड़ रुपये की राफेल डील में दलाली भारत में किसको दी गयी- प्रमोद तिवारी
(जीएनएस) लखनऊ । केन्द्रीय कांगे्रस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच एण्ड को-आॅर्डिनेशन कमेटी, उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा है कि फ्रांस की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ‘ए.एफ.ए.’’ ने भारत के लिये राफेल बनाने वाली कम्पनी ‘‘दसाल्ट एविएशन’’ के खातों के आॅडिट में पाया कि वर्ष 2017 में 11 लाख यूरो, अर्थात 8.62 करोड़ रुपये बतौर ‘‘गिफ्ट’’ (दलाली) दिये गये थे। न्यूज बेबसाईड ‘‘मीडिया पार्ट’’ की रिपोर्ट